लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 शिक्षाशास्त्र

बीए सेमेस्टर-2 शिक्षाशास्त्र

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2726
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

बीए सेमेस्टर-2 शिक्षाशास्त्र - सरल प्रश्नोत्तर

वस्तुनिष्ठ प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प ज्ञात कीजिए।

1. बौद्ध काल का समय माना जाता है।
(a) 500 ई. पू. से 1000 ई. पू. तक
(c) 1000 ई. पू. से 1500 ई. पू. तक
(b) 600 ई. पू. से 1200 ई. पू. तक
(d) 400 ई. पू. से 800 ई. पू. तक

2. महात्मा गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था -
(a) 563 ई. पूर्व में
(b) 463 ई. पूर्व में
(c) 460 ई. पूर्व में
(d) 483 ई. पूर्व में

3. महात्मा गौतम बुद्ध का कार्यकाल माना जाता था
(a) 560 ई. पूर्व से 463 ई. पूर्व तक
(c) 460 ई. पूर्व से 463 ई. पूर्व तक
(b) 563 ई. पूर्व से 483 ई. पूर्व तक
(d) 483 ई. पूर्व से 363 ई. पूर्व तक

4. गौतम बुद्ध ने मोक्ष प्राप्ति का साधन बताया है-
(a) ज्ञान प्राप्ति, अहिंसा, सदाचार एवं पवित्र जीवन को
(b) अहिंसा, कर्मकाण्ड और बाह्य आडम्बर को
(c) (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

5. "बौद्ध शिक्षा उचित रूप से विचार किये जाने पर प्राचीन हिन्दू अथवा ब्राह्मणीय शिक्षा प्रणाली का
केवल एक रूप है।' यह कथन हैं-
(a) केई का
(b) डॉ. अल्तेकर का
(c) डॉ. मुखर्जी का
(d) ह्वेनसांग का

6. "बौद्ध शिक्षा पूर्णतः मठों से सम्बन्धित थी और उन लोगों के लिए उद्दिष्ट थी, जो संघ में प्रवेश
करते थे अथवा प्रवेश का उद्देश्य भी रखते थे।' यह कथन है -
(a) डॉ. मुखर्जी का
(b) डॉ. अल्तेकर का
(c) केई का
(d) ह्वेनसांग का

7. मठों में किस धर्म की शिक्षा दी जाती थी
(a) वैदिक धर्म की
(b) बौद्ध धर्म की
(c) हिन्दू धर्म की
(d) इनमें सभी की

8. बौद्ध धर्म में बल दिया गया. -
(a) ज्ञान पर
(b) निर्वाण प्राप्ति पर
(c) कठोर वर्ण व्यवस्था पर
(d) शिक्षा पर

9. महात्मा गौतम बुद्ध के अनुसार निर्वाण का अर्थ है -
(a) सुख की प्राप्ति
(b) चिन्तन की समाप्ति
 इच्छाओं की समाप्ति
(d) इच्छाओं की प्राप्ति

10. महात्मा गौतम बुद्ध ने कितने आर्य सत्य बताये-
(a) दो
(b) चार
(c) छः
(d) पाँच

11. महात्मा बुद्ध ने अपना प्रथम उपदेश दिया
(a) बोध गया में
(b) मठों में
(c) सारनाथ में
(d) शिक्षा केन्द्रों में

12. 'बौद्ध शिक्षा प्रणाली पर नियंत्रण होता था
(a) बौद्ध भिक्षुओं का
(b) बौद्ध संघों का नियन्त्रण
(c) बौद्ध धर्म का
(d) व्यक्ति विशेष का

13. बौद्ध कालीन शिक्षा का प्रमुख उद्देश्य था
(a) बौद्ध धर्म का प्रचार-प्रसार करना
(b) धर्म ग्रन्थों का पठन, ध्यान, मनन करना
(c)आध्यात्मिक एवं धार्मिक भावनाओं का विकास करना
(d) उपरोक्त सभी

14. गौतम बुद्ध ने सांसरिक दुःखों का कारण किसको माना।
(a) अज्ञानता को
(b) आध्यात्मिकता को
(c) ज्ञान को
(d) चरित्र को

15. बौद्ध धर्म का प्रमुख उद्देश्य क्या था?
(a) धनोपार्जन करना
(b) निर्वाण प्राप्त करना
(c) बौद्ध धर्म का प्रचार करना

16. बौद्ध शिक्षा प्रणाली थी-
(d) इनमें से सभी
(a) व्यक्ति प्रधान
(b) धर्म प्रधान
(c) समुदाय प्रधान.
(d) जाति प्रधान

17. विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना की थी
(a) रामपाल ने
(b) कुमारगुप्त ने
(c) राजा धर्मपाल ने
(d) मैत्रक वंशी भट्टार्क ने

18. बौद्ध काल में शिक्षा दी जाती थी -
(a) गुरुकुल में
(b) मठों एवं विहारों में
(c) मकतब व मदरसों में
(d) विश्व भारती में

19. उपसम्पदा संस्कार होता था -
(a) वैदिक काल में
(b) बौद्ध काल में
(c) मुस्लिम काल में
(d) इनमें से कोई नहीं

20. बौद्ध काल में विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ होते थे, जिन्हें कहा जाता था.
(a) शिक्षक
(b) उपाध्याय
(c) विद्वान
(d) इनमें से कोई नहीं

21. बौद्ध कालीन शिक्षा कितने रूपों में व्यवस्थित थी?
(a) प्रारम्भिक शिक्षा
(b) उच्च शिक्षा
(c) (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

22. प्रारम्भिक शिक्षा कितने वर्ष से प्रारम्भ होती थी?
(a) 5 वर्ष
(b) 6 वर्ष
(c) 12 वर्ष
(d) 10 वर्ष

23. पवज्जा संस्कार कितने वर्ष की अवस्था में होता था?
(a) 4 वर्ष में
(b) 5 वर्ष में
(c) 6 वर्ष में
(d) 9 वर्ष में

24. प्रारम्भिक शिक्षा दी जाती थी
(a) विहारों में
(b) मठों में
(c) गुरुकुल में
(d) शिक्षा केन्द्रों में

25. बौद्ध शिक्षा प्रणाली के अन्तर्गत बालक द्वारा बुद्धं शरणं गच्छामि, धम्मं शरणं गच्छामि, संघं शरणं गच्छामि मंत्र का उच्चारण कब किया जाता था?
(a) शिक्षा प्रारम्भ करने के समय
(b) यूवा होने पर
(c) शिक्षा पूर्ण करने के समय
(d) प्रति वर्ष

26. पवज्जा संस्कार के बाद कितने आदेश दिये जाते थे?
(a) 5 आदेश
(b) 15 आदेश
(c) 10 आदेश
(d) 12 आदेश

27. प्रारम्भिक शिक्षा में शिक्षा का माध्यम भाषा थी
(a) संस्कृत
(b) हिन्दी
(c) फारसी
(d) पाली

28. उच्च शिक्षा में अध्ययन की अवधि कितने वर्ष थी?
(a) 10 वर्ष
(b) 12 वर्ष
(c) 14 वर्ष
(d) 15 वर्ष

29. उपसम्पदा संस्कार के बाद प्रारम्भ होती थी
(a) प्रारम्भिक शिक्षा
(b) उच्च शिक्षा
(c) सार्वजनिक शिक्षा
(d) इनमें से कोई नहीं

30. बौद्ध काल में मुख्य शिक्षा संस्था थी -
(a) मठ
(b) परिषद
(c) शास्त्रार्थ
(d) विहार

31. बौद्ध काल में शिक्षा संस्थाएँ थी-
(a) विहार
(b) मठ
(c) शास्त्रार्थ
(d) इनमें से सभी

32. बौद्ध संघ के अन्तर्गत मठों अथवा विहारों की स्थापना की जाती थी -
(a) बौद्ध राजाओं अथवा धनी अनुयायी द्वारा
(b) भिक्षुओं द्वारा
(c) (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

33. बौद्ध काल के प्रसिद्ध विश्वविद्यालय के नाम हैं-
(a) नालन्दा
(b) विक्रमशिला
(c) बल्लभी
(d) इनमें से सभी

34. विद्वानों की सभा में सूक्ष्म तत्व विवेचन द्वारा अपने धर्म श्रेष्ठता सिद्ध करने का प्रयत्न होता था
(a) मठ
(b) विहार
(c) शास्त्रार्थ
(d) इनमें से कोई नहीं

35. तक्षशिला स्थित है -
(a) रावलपिंडी पाकिस्तान से 20 मील पश्चिम में स्थित है।
(b) पटना से लगभग 50 मी. दक्षिण में स्थित है।
(c) मगध के पटना तट पर स्थित है।
(d) काठियावाड़ के पास स्थित है।

36. बौद्ध काल में पाठ्यक्रम की विशेषता थी
(a) पाठयक्रम धर्म प्रधान था।
(b) शिक्षा का माध्यम पाली व प्राकृत भाषा थी।
(c) उच्च शिक्षा के लिए संस्कृत का अध्ययन आवश्यक था।
(d) उपरोक्त सभी

37. "शिक्षक पाठ्यक्रम का सामान्य अर्थ बताते हैं और छात्रों को सविस्तार पढाते हैं। वे उन्हें परिश्रमके लिए प्रोत्साहित करते हैं और कुशलता से प्रगति के पथ पर अग्रसर करते है। वे क्रिया शून्यछात्रों को निर्देशित करते है और मन्दबुद्धि बालकों को ज्ञानार्जन के लिए उत्सुक करते है। यह
कथन है-
(a) ह्वेनसांग का
(b) डॉ. अल्तेकर का
(c) डॉ. मुखर्जी का
(d) इनमें से कोई नहीं

38. विक्रमशिला विश्वविद्यालय में छात्रों की संख्या थी -
(a) 2000 छञ
(b) 1000 छञ
(c) 3000 छ
(d) 2500 छ

39. ओदन्तपुरी बौद्ध उच्च शिक्षा का केन्द्र है जिसको बनवाया था -
(a) कुमारगुप्त ने
(b) पालवंशीय शासक ने
(c) धर्मपाल ने
(d) भट्टार्क ने,

40. बौद्ध धर्म के सिद्धान्तों एवं उद्देश्यों का संग्रह है। निम्न में से किसमें?
(a) विनय पिटक
(b) सुत्त पिटक
(c) अभिधम्म पिटक
(d) इनमें से कोई नहीं

41. संघ सम्बन्धी नियम तथा दैनिक जीवन सम्बन्धी आचार-विचार विधि निषेधों आदि का संग्रह है। निम्न में से किस पिटक में है?
(a) विनय पिटक में
(c) अभिधम्म पिटक में
(b) सुत्त पिटक में
(d) इनमें से कोई नहीं

42. "शिक्षक सामान्य अर्थ को स्पष्ट करते है और सूक्ष्म विवेचन करके उन्हें पढ़ाते है। वे क्रिया के लिए उद्दीप्त करते है और प्रगति के लिए कुशलता से उन्हें प्रवृत्त करते हैं, वे निष्क्रिय को "निर्देशित करते हैं और मन्द बुद्धि को उत्साहित करते हैं।' यह कथन है-
(a) डॉ. अल्तेकर का
(b) डॉ. कोई का
(c) डॉ. मुखर्जी का
(d) ह्वेनसांग का

43. "नव शिष्य और उसके गुरु के मध्य सम्बन्धों का स्वरूप पुत्रानुरूप था। वे परस्पर सम्मान, विश्वास और प्रेम से आबद्ध थे।" यह कथन है -
(a) डॉ. अल्तेकर का
(b) डॉ. मुखर्जी का
(c)केई का
(d) इनमें से कोई नहीं

44. गौतमी, शील, भट्टारिका, प्रभुदेवी, सुभा, सुमेखा, अनुपमा, संघमित्रा आदि विदुषी स्त्रियाँ थीं -
(a) वैदिक काल की
(b) बौद्ध काल की
(c) आधुनिक काल की
(d) इनमें से कोई नहीं

45. "स्त्रियों को संघ में प्रवेश करने हेतु दी गई अनुमति विशेषकर समाज के कुलीन एवं व्यावसायिक वर्गों में स्त्री शिक्षा के निमित्त बहुत अच्छा प्रोत्साहन थी।' यह कथन है:
(a) डॉ. मुखर्जी का
(b) डॉ. अल्तेकर का
(c) विवेकानन्द का
(d) दयानन्द का

46. सूत कातना, कपड़ा बुनना और वस्त्र सीना आदि की शिक्षा दी जाती थी
(a) विद्यालयों में
(b) मठों एवं विहारों में
(c) गुरुकुल में
(d) इनमें से कोई नहीं

47. चिकित्सा शिक्षा का मुख्य केन्द्र था. -
(a) नालन्दा
(b) तक्षशिला
(c) विक्रमशिला
(d) बल्लभी

48. चरक, सुश्रुत और धन्वन्तरि आदि आर्युवेदाचार्य थे -
(a) वैदिक काल में
(b) आधुनिक काल में
(c) बौद्ध काल में
(d) मुस्लिम काल में

49. महिला विहारों में स्त्रियाँ ही शिक्षिकायें होती थी वह कहलाती थी
(a) शिक्षिका
(b) भिक्षुणी
(c) अध्यापिका
(d) उपाध्याय
50. बौद्ध शिक्षा प्रणाली में प्रवेश संस्कार के बाद ही छात्र को विशिष्ट उपाधि मिलती थी, जिसे कहा जाता था-
(a) ब्रह्माचारी
(b) भिक्षु
(c) सामनेर
(d) विद्यार्थी

51. बौद्ध काल में चिकित्सा शिक्षा की अवधि थी
(a) 5 वर्ष
(b) 3 वर्ष.
(c) 6 वर्ष
(d) 7 वर्ष

52. "ब्राह्मणीय विद्यालयों के एकमात्र अधिकार को समाप्त करने तथा सबजातियों के मनुष्यों को शिक्षा का अवसर सुलभ कराने में बौद्ध धर्म ने भारत के लोगों में जनसाधारण की शिक्षा की इच्छा का कुछ विस्तार किया था।' यह कथन है -
(a) केई का
(b) डॉ. मुखर्जी का
(c) डॉ. अल्तेकर का
(d) इनमें से कोई नहीं

53. "बौद्ध धर्म ने देश की लोक भाषाओं को प्रोत्साहन प्रदान किया और बौद्ध संस्थाओं में संस्कृत के स्थान पर लोकभाषाओं ने शिक्षा के माध्यम का स्थान ग्रहण किया।' यह कथन है -
(a) डॉ. अल्तेकर का
(b) डॉ. मुखर्जी का
(c) केई का
(d) इनमें से कोई नहीं

54. "बौद्ध शिक्षा प्रणाली ने उच्च शिक्षा की दक्षता से भारत के अन्तर्राष्ट्रीय स्तर में वृद्धि की थी जिसने कोरिया, चीन, तिब्बत और जावा जैसे दूरस्थ शिक्षा से विद्यार्थियों को आकर्षित किया था।' यह कथन है -
(a) केई का
(b) डॉ. मुखर्जी का
(c) डॉ. अल्तेकर का
(d) इनमें से कोई नहीं

55. "भिक्षु शिक्षा के पाठ्यक्रम की अवधि थी -
(a) 6 वर्ष
(b) 7 वर्ष
(c) 8 वर्ष
(d) इनमें से कोई नहीं

.56.  बौद्ध काल में तक्षशिला में प्रवेश की न्यूनतम आयु थी -
(a) 6 वर्ष
(b) 10 वर्ष
(c) 12 वर्ष
(d) 16 वर्ष

57. संसार का पहला विश्वविद्यालय था-
(a) नालन्दा
(b) तक्षशिला
(c) विक्रमशिला
(d) बल्लभी

58. तक्षशिला बौद्ध शिक्षा का केन्द्र रहा
(a) 500 ई. पू. से 450 ई. पू. तक
(b) 600 ई. पू. से 500 ई. पू. तक
(c) 450 ई. पू. से 400 ई. पू. तक
(d) 500 ई. पू. से 550 ई. पू. तक

59. नालन्दा विश्वविद्यालय वर्तमान समय में किस नगर के निकट स्थित था?
(a) पटना
(b) रॉची
(c) आगरा
(d) कोलकोता

60. बौद्ध कालीन शिक्षा प्रणाली के अन्तर्गत किन व्यक्तियों को शिक्षा से वंचित रखा गया था?
(a) ब्राह्मणों को
(b) क्षत्रियों को
(c) हिंसा के समर्थकों को
(d) कोढ़, तपेदिक तथा नपुसंकता के शिकार व्यक्तियों को

61. बौद्ध शिक्षा के दोष थे-
(a) स्त्री शिक्षा को बढावा
(c) स्त्री शिक्षा की अपर्याप्तता
(b) अनुचित अनुशासन होना
(d) गुरु का आचरण कठोर

62. तक्षशिला शिक्षा केन्द्र में एक प्रकार का शुल्क देना पड़ता था
(a) 100 स्वर्ण मुद्राएं.
(b) 1000 स्वर्ण मुद्राएं
(c) 200 स्वर्ण मुद्राएं
(d) 2000 स्वर्ण मुद्राएं

63 तक्षशिला में कौन-सी शिक्षा प्रदान की जाती थी?
(a) प्राथमिक शिक्षा
(b) माध्यमिक शिक्षा
(c) उच्च शिक्षा
(d) व्यवसायिक शिक्षा

64. किस सम्राट ने नालन्दा विश्वविद्यालय की नींव रखी थी?
(a) सम्राट अशोक
(b) कुमार गुप्त
(c) बुद्ध गुप्त
(d) सारी पुत्त

65. बौद्ध धर्म में किस शाखा का अध्ययन किया जाता था?
(a) महायान शाखा
(b) हीनयान शाखा
(c) (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

66. जातकों के अनुसार भारत में शिक्षा का सबसे बड़ा केन्द्र था
(a) तक्षशिला
(b) नालन्दा
(c) विक्रमशिला
(d) बल्लभी

67. नदिया या नवदीप शिक्षा केन्द्र को कब स्थापित किया था?
(a) 11वीं शताब्दी में
(b) 8वीं शताब्दी में
(c) 12वीं शताब्दी में
(d) 68वीं शताब्दी में

68. ह्वेनसांग के निवास काल में नालन्दा में शिक्षकों की संख्या थी
(a) 1000
(b) 1500
(c) 2000
(d) 2500

69. उपसम्पदा संस्कार बौद्ध मठ के कितने भिक्षुओं द्वारा सम्पन्न कराया जाता था?
(a) 5 भिक्षु
(b) 10 भिक्षु
(c) 15 भिक्षु
(d) 20 भिक्षु

70. बौद्ध धर्म के संस्थापक थे.
(a) महात्मा बुद्ध
(b) दयानन्द
(c) विवेकानन्द
(d) ऋषभ देव

71. नालन्दा विश्वविद्यालय में शिक्षा प्राप्त करने वाले शिष्यों की संख्या थी -
(a) लगभग 3000
(b) लगभग 5000
(c) लगभग 4000
(d) इनमें से कोई नहीं

72 बल्लभी शिक्षा केन्द्र बौद्ध धर्म की किस शाखा से सम्बन्धित था?
(a) महायान
(b) हीनयान
(c) (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

73. बल्लभी विश्वविद्यालय स्थित था
(a) पटना में
(b) गुजरात में
(c) पाकिस्तान में
(d) भागलपुर में

74. बल्लभी विश्वविद्यालय की स्थापना की थी
(a) राजा धर्मपाल
(b) कुमार गुप्त
(c) रामपाल
(d) मैत्रक वंशी भट्टार्क

75. ह्वेनसांग के काल में बल्लभी में कितने विद्वान शिक्षक शिक्षण करते थे?
(b) 200 शिक्षक
(d) 400 शिक्षक
(a) 500 शिक्षक
(c) 100 शिक्षक

76: ह्वेनसांग के काल में बल्लभी विश्वविद्यालय में छात्रों की संख्या थी -
(a) 2000 छ
(b) 4000 छञ
(c) 6000 छन
(d) 5000 छात्र

77. विक्रमशिला विश्वविद्यालय स्थित है।
(a) पटना (भागलपुर) में
(c) पाकिस्तान में
(b) गुजरात में
(d) इनमें से कोई नहीं

78. बौद्धकाल में शिक्षा दी जाती थी :
(a) गुरुकुल में
(c) मकतब और मदरसों में
(b) मठों और विहारों में
(d) विश्वभारती में

79. बौद्ध शिक्षण पद्धति में निम्नलिखित में कौन-सा तत्व नहीं था?
(a) पाली माध्यम
(b) जातक अध्ययन
(c) लिखित परीक्षा
(d) मौखिक विधि

80. निम्नलिखित में से कौन-सा विषय बौद्ध पाठ्यक्रम में सम्मिलित नहीं था?
(a) वैदिक कर्मकाण्ड.
(b) मिलिन्द प्रश्न
(c) चिकित्साशास्त्र
(d) तर्कशास्त्र

81. बौद्ध काल में शिक्षा दी जाती थी :
(a) मदरसा में
(b) मकतब में
(c) मठ और विहार में
(d) गुरुकुल में

82. बौद्ध काल की शिक्षा प्रणाली में शिक्षा का माध्यम था:
(a) संस्कृत
(c) पालि या प्राकृत
(b) वैदिक संस्कृत
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

83. विक्रमशिला बौद्ध विहार का निर्माण किसने किया?
(a) राजा विक्रमादित्य
(b) राजा समुद्रगुप्त
(c) राजा धर्मपाल
(d) राजा अशोक

84. बौद्ध शिक्षा का / के दोष है / हैं :
(a) सैनिक शिक्षा की उपेक्षा
(b) स्त्री शिक्षा की अपर्याप्तता
(c) लौकिक विषयों की उपेक्षा
(d) उपरोक्त सभी

85. बौद्ध धर्म के संस्थापक कौन थे?
(a) गौतम बुद्ध
(b) कपिल मुनि
(c) व्यास
(d) सम्राट अशोक

86. आधुनिक भारतीय शिक्षा को बौद्ध शिक्षा प्रणाली की देन है / हैं :
(a) शिक्षा का अन्तर्राष्ट्रीयकरण
(b) धार्मिक एवं नैतिक शिक्षा
(c) मातृभाषा को शिक्षा का माध्यम बनाना
(d) उपरोक्त सभी

87. 'दस सिक्खा पदानि' अर्थात् 'दस शिक्षा किसको प्रदान की जाती थी?
(a) सन्यासी को
(b) ब्रह्मचारी को
(c) श्रवण या सामनेर को
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

    अनुक्रम

  1. अध्याय - 1 वैदिक काल में शिक्षा
  2. महत्वपूर्ण तथ्य
  3. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  4. उत्तरमाला
  5. अध्याय - 2 बौद्ध काल में शिक्षा
  6. महत्वपूर्ण तथ्य
  7. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  8. उत्तरमाला
  9. अध्याय - 3 प्राचीन भारतीय शिक्षा प्रणाली पर यात्रियों का दृष्टिकोण
  10. महत्वपूर्ण तथ्य
  11. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  12. उत्तरमाला
  13. अध्याय - 4 मध्यकालीन शिक्षा
  14. महत्वपूर्ण तथ्य
  15. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  16. उत्तरमाला
  17. अध्याय - 5 उपनिवेश काल में शिक्षा
  18. महत्वपूर्ण तथ्य
  19. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  20. उत्तरमाल
  21. अध्याय - 6 मैकाले का विवरण पत्र - 1813-33 एवं प्राच्य-पाश्चात्य विवाद
  22. महत्वपूर्ण तथ्य
  23. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  24. उत्तरमाला
  25. अध्याय - 7 वुड का घोषणा पत्र - 1854
  26. महत्वपूर्ण तथ्य
  27. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  28. उत्तरमाला
  29. अध्याय - 8 हण्टर आयोग
  30. महत्वपूर्ण तथ्य
  31. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  32. उत्तरमाला
  33. अध्याय - 9 सैडलर आयोग
  34. महत्वपूर्ण तथ्य
  35. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  36. उत्तरमाला
  37. अध्याय - 10 वर्धा आयोग
  38. महत्वपूर्ण तथ्य
  39. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  40. उत्तरमाला
  41. अध्याय - 11 राधाकृष्णन आयोग
  42. महत्वपूर्ण तथ्य
  43. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  44. उत्तरमाला
  45. अध्याय - 12 मुदालियर आयोग
  46. महत्वपूर्ण तथ्य
  47. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  48. उत्तरमाला
  49. अध्याय - 13 कोठारी आयोग
  50. महत्वपूर्ण तथ्य
  51. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  52. उत्तरमाला
  53. अध्याय - 14 राष्ट्रीय शिक्षा नीति - 1986 एवं 1992
  54. महत्वपूर्ण तथ्य
  55. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  56. उत्तरमाला
  57. अध्याय - 15 राष्ट्रीय शिक्षा नीति - 2020
  58. महत्वपूर्ण तथ्य
  59. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  60. उत्तरमाला
  61. अध्याय - 16 पूर्व प्राथमिक शिक्षा की समस्यायें
  62. महत्वपूर्ण तथ्य
  63. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  64. उत्तरमाला
  65. अध्याय - 17 प्रारम्भिक एवं माध्यमिक शिक्षा की समस्यायें
  66. महत्वपूर्ण तथ्य
  67. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  68. उत्तरमाला
  69. अध्याय - 18 उच्च शिक्षा की समस्यायें
  70. महत्वपूर्ण तथ्य
  71. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  72. उत्तरमाला
  73. अध्याय - 19 भारतीय शिक्षा को प्रभावित करने वाले कारक
  74. महत्वपूर्ण तथ्य
  75. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  76. उत्तरमाला

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book